गढ़वा, मई 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मुख्यालय के मेनरोड, कचहरी रोड और मुख्य बाजार में नागरिक सुविधा की भारी कमी है। उक्त जगहों पर रोज हजारों लोग मार्केटिंग के लिए आते जाते हैं। बाहर से आने वाले लोगों के अलावा स्थानीय दुकानदार भी बाथरूम की व्यवस्था नहीं होने से खासे परेशान होते हैं। यूरिनल नहीं रहने के कारण सघन आबादी और मार्केट होने से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। खासकर खरीदारी करने आयी महिलाओ की परेशानी कुछ अलग ही हो जाती है। स्थानीय नगर परिषद की ओर से कुछ जगहों पर यूरिनल की व्यवस्था की गई थी पर उचित रख रखाव के अभाव में जल्द ही बेकार हो गये और इधर काफी दिनों से नगर परिषद ने तकरीबन सारे यूरिनल को हटा भी दिया। पुरूष तो मजबूरी में खुले में पेशाब करते हैं। सारा यूरिनल मेनरोड पर बहता है। रंका मोड़ के गोविंद इंटर कॉलेज के अहाते के पास, बालिका विद्या...