जौनपुर, जुलाई 30 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक चौराहे पर बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे एक एक बाइक सवार युवक ने राह चलती युवती को रोककर पहले उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया और विरोध करने पर उसे सरेआम पीटने लगा। लोगों को जुटता देखकर फरार हो गया। थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की कॉलेज जा रही थी। उसका आरोप है कि एक युवक ने उसको बाइक रोककर पहले छेड़छाड़ किया और मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। विरोध करने पर युवक ने युवती को पीटना शुरू कर दिया। युवती के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और युवक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक टूटे मोबाइल से सिमकार्ड निकाल कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक चिल्ला रहा था कि पहले युवती को मोबाइल दे चुका था और अब किसी कारणवश उसे वापस ल...