रामपुर, जून 30 -- मिलक। बाजार में मोबाइल चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक किशोर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक किशोर से पुलिस पूछताछ कर रही थी। वहीं,बाजार में चोरी हुए फोन की बरामदगी को लेकर पीड़ितों ने तहरीर दी है। शनिवार को क्षेत्र के ग्राम रठौंडा में साप्ताहिक बाजार में पुरैनियां जदीद निवासी सुरेश बाबू की जेब में रखा मोबाइल एक किशोर चोरी कर रहा था। इसी दौरान उन्होंने चोरी करते हुए किशोर को उन्होंने रंगे हाथों पकड़ लिया। किशोर ने भागने का प्रयास किया तो लेकिन, उन्होंने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद बाजार में खरीदारी करते समय जिन व्यक्तियों के मोबाइल चोरी हुए थे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर लिखा कि वह बाजार में खरीदारी कर रहे थे। उनके जेब में रखें मोबाइल चोरी हो गए थे। एक मोबाइल चोरी करते समय उन्हो...