बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। बाजार में मोबाइल खो जाने के बाद एक युवक ने बैंक पर जाकर कर्मचारियों को सूचना दी। हालांकि तब तक उसके बैंक खाते से 1.95 लाख रुपये निकाल लिए गए। उसने इस मामले की शिकायत एसपी अभिनंदन से की। एसपी के निर्देश पर लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लालगंज थानाक्षेत्र स्थित पिपरापाती मुस्तहकम परसांव निवासी रविप्रकाश पाल ने एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि 14 अक्तूबर को वह किसी काम से कुदरहा बाजार गए थे। बाजार में उनका मोबाइल खो गया। उनके मोबाइल में यूपीआई एक्टिव था जो उनके ग्रामीण बैंक कुदरहा शाखा के बचत खाते से लिंक था। उन्होंने मोबाइल को काफी ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चल सका। वह 17 अक्तूबर को दोपहर बाद तकरीबन सवा तीन बजे बैंक की शाखा पर पहुंचे और मोबाइल खोन की सूचना कर्मचारियों को दी। बैंक कर्म चारियो...