लातेहार, फरवरी 1 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में कई महीने से सोलर जलमीनार खराब होकर पड़ी हुई है। जलमीनार से पानी सप्लाई पूरी तरह ठप है। ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अर्जुन विश्वकर्मा,सूरज और प्रमोद ठाकुर ने बताया कि जिस चापानल में पाइप जोड़कर सोलर जलमीनार का निर्माण कराया गया था,वास्तव में उसमे पानी बहुत कम था। पर्याप्त पानी उसमें नही था। जैसे ही उसमे जलमीनार निर्माण किया गया ,पानी काफी कम हो गया। जिससे जलमीनार की टँकी में ठीक ढंग से पानी नही चढ़ पा रहा था। ऐसी स्थिति में चापानल का लाभ भी ग्रामीणों को मिलना बन्द हो गया था। पानी की किल्लत से जब लोगो को जूझना पड़ा तो डेड पड़े जलमीनार से पाइप हटाकर चापानल को किसी तरह चालू कराया गया। उन्होंने बताया कि इस चापानल में जलमीनार का निर्माण कराना ही नही चाहिए था। ऐसा कर राशि का...