अमरोहा, अक्टूबर 1 -- जोया। बाजार में महिला से मारपीट के मामले में भाभी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कस्बा जोया के मोहल्ला टंकी वाला निवासी सोनू की पत्नी अंबर ने पुलिस को तहरीर देकर भाभी समेत चार लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। एफआईआर के मुताबिक शुक्रवार को वह घर का सामान लेने के लिए बाजार गई थी। रास्ते में उसकी भाभी इल्मा, उसका भाई शहबाज, मां फिरदौस और इल्मा का बहनोई एहतशाम मिले और गाली-गलौज करने लगे। अंबर ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...