गाज़ियाबाद, मई 29 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी गार्डन कालोनी में बुधवार शाम लगे साप्ताहिक बाजार में चोरों ने महिला के बेग से एक मोबाइल और 15 हजार रुपये चुरा लिये। पीड़िता के चाचा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। लक्ष्मी गार्डन कालोनी में मंसूर अहमद रहते है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी भतीजी यासमीन निवासी लखनऊ आई थी। घर से कुछ दूरी पर मस्जिद रोड के सामने साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था। जब वह बाजार में पहुंची तो भीड़ में चोरों ने बैग से एक मोबाइल और 15 हजार रुपये चुरा लिये। उन्हें घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार को कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...