फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। त्यौहारी सीजन में बल्लभगढ़ के मुख्य बाजारों में महिला चोर पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। जिसका नजारा मंगलवार की दोपहर जगदीश कॉलोनी में अग्रवाल गल्र्स स्कूल के सामने एक दुकान पर देखने को मिला। एक महिला ने दुकानदार से सामान निकलवाया, लेकिन जब वह हाथ की थैली से पैसे निकालने लगी तो उसकी थैली फटी नजर आई। वह जोर-जोर से रोने लगी। पीड़िता ने बताया कि उसकी थैली में करीब 4 हजार रुपये व मोबाइल था जो चोरी हो गया। पीड़िता ने अपना नाम प्रियंका निवासी गौछी बताया। उसके पति ठेकेदारी करते हैँ। प्रिंयका ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ सामान खरीदने आई थी। इस बीच एक महिला ने उससे किसी के बारे में पूछा और थोड़ी देर में जब वह पैसे देने लगी तो उसकी थैली फटी नजर आई। जहां से 4000 रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया गया। पीडिता ने उक्त ...