नई दिल्ली, जुलाई 18 -- गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयरों की कीमतों में आज लगातार 5वें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव करीब 1 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में 2358.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कर्नाटक के बेंगलुरू में 48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इसी खबर का असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा है। बता दें, घरेलू शेयर बाजारों में आज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 11 बजे 550 अधिक अंक से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- IT कंपनी को हुआ Rs.3003 करोड़ का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, 4% चढ़ा भावरायपुर में भी कंपनी ने किया जमीन का अधिग्रहण कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उन्होंने नॉर्थ बेंगलुरू में 48 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। यह साइट ...