नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Tata Group stock: शेयर बाजार में मंदी के बावजूद टाटा समूह का एक शेयर रॉकेट बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं बनारस होटल्स के शेयरों (Benares Hotels Ltd) की। बनारस होटल्स के शेयर आज कारोबार के दौरान 10% तक चढ़ गए और 10789 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। जहां अधिकतर शेयरों में गिरावट देखी जा रही है, खासकर टाटा समूह के अधिकतर शेयर पस्त हैं, ऐसे में इस साल अब तक इसमें 30% तक की तेजी दर्ज की गई है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। आइए जानते हैं डिटेल में...कुंभ मेले के बीच बढ़ी है मांग शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे और महाकुंभ मेला है। जी हां..मजबूत रैली को तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों और चल रहे कुंभ मेले के बीच बढ़ी मांग से बढ़ावा मिला है। जिससे मार्च तिमाही (Q4FY25) में रेवेन्यू मे...