नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Tatva Chintan Pharma share: बाजार की बिकवाली के बीच स्पेशलिटी केमिकल कंपनी- तत्व चिंतन फार्मा केम के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर करीब 15 पर्सेंट चढ़कर 1062.70 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 6.94% बढ़कर 1000.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,174.15 रुपये है। यह शेयर जुलाई 2024 में इस स्तर तक पहुंच गया था। अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 610 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।दिग्गज निवेशक ने लगाया दांव शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने तत्व चिंतन फार्मा केम में 1.28% हिस्सेदारी हासिल कर ली। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपडेटेड शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, निवेशक ने कंपनी के 3 लाख शेयर खरीदे हैं। यह 1.28% इक्विटी हिस्सेदारी के...