नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Ascensive Educare share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली के बीच एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी- Ascensive एडुकेयर के शेयर में रॉकेट सी तेजी आई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 19.21% बढ़कर 12.10 रुपये पर पहुंच गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने अपने 52 हफ्ते के लो को भी टच किया। यह शेयर 8.20 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। हालांकि, इसके बाद जबरदस्त रिकवरी आई और भाव 12.10 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक जनवरी को शेयर 146.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। कहने का मतलब है कि शेयर करीब 45 दिन में 146 रुपये से टूटकर 8 रुपये तक आया।शेयरहोल्डिंग पैटर्न Ascensive एडुकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर 2024 की तिमाही में 52.24 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। पब्लिक शेयरहो...