नई दिल्ली, मई 10 -- Sattva sukun lifecare share: बीते शुक्रवार को बाजार की बिकवाली के बीच कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट थी। ऐसा ही एक पेनी शेयर- सत्व सुकून लाइफकेयर है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सत्व सुकून लाइफकेयर के शेयर 13.89% बढ़कर 1.23 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1.25 रुपये के स्तर तक पहुंच गई थी। पिछले साल जुलाई महीने में शेयर 0.75 पैसे पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, 20 जनवरी 2025 को यह शेयर 1.65 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।शेयरहोल्डिंग पैटर्न सत्व सुकून लाइफकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की 3.62 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 96.38 फीसदी है। प्रमोटर्स में पूजा अग्रवाल के पास 50,000 शेयर या 0.03 फीसदी हिस्सेदारी है। रोशन डीलमार्क प्राइवेट लिम...