नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Small-cap stock: गिरावट भरे बाजार में भी स्मॉल-कैप एनएसई एसएमई स्टॉक शुक्रवार को सुबह के कारोबार में अपर सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में आज अपर सर्किट लग गया। यह शेयर के सी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kaycee Industries Ltd) का है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के शेयर आज 2% के अपर सर्किट के साथ 1230.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने फंड जुटाने की घोषणा की है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा ने कहा कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) में Rs.2502.72 लाख जुटाए हैं।क्या है डिटेल के सी एनर्जी एंड इंफ्रा द्वारा QIP 21 अप्रैल, 2025 को लॉन्च किया गया था और 24 अप्रैल, 2025 को बंद हुआ। कंपनी ने कहा कि QIP में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों निवेशकों की महत्वप...