नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Dividend Stock: न्यूलैंड लैबोरेटरीज लिमिटेड (Neuland Laboratories Ltd) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। एक्स-डेट से पहले आज सोमवार को बाजार में नरमी के बीच इस स्टॉक की जमकर खरीदारी हो रही है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयरों का भाव बीएसई में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 14,175 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यह भी पढ़ें- 5 साल में 1287% का रिटर्न, आज 13.40 चढ़ा भाव, कीमत 50 रुपये से कमकंपनी दे रही है एक शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड न्यूलैंड लैबोरेटरीज लिमिटेड ने एक शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 120 प्रतिशत का लाभ हर एक शेयर पर...