मधुबनी, अक्टूबर 31 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। मोंथा चक्रवाती तूफान के कारण पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात ने बाबूबरही बाजार की सूरत बिगाड़ दी है। जगह जगह जलजमाव से राहगीरों और दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है। मुख्य सड़क हो या गलियां हर तरफ गंदा पानी, कीचड़ और दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। बाजार के गली मोहल्लों में नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि जब जब बारिश होती है तो तब तब यही स्थिति रहती है। हर साल प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। बीच बाजार से या सब्जी मंडी से और फिर मुख्य चौक से आना जाना किसी चुनौती से कम नहीं। पांव पैदल चलना तो दूर, बाइक और चारपहिया वाहन तक फंस जा रहे हैं। बरसाती पानी के साथ कचरा ...