बिजनौर, सितम्बर 22 -- जीएसटी कम होने पर नवरात्रों में वाहनों के बाजार में बूम आएगा। जबरदस्त वाहन बिकेंगे। जीएसटी कम होने पर लोगों ने वाहनों की एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी है। नवरात्र के पहले दिन ही वाहन बिकने शुरू हो गए हैं। ग्राहकों को वाहनों की खरीद पर काफी छूट मिल रही है। नवरात्रों पर कार, एक्टिवा, इलेक्ट्रीक स्कूटी, बुलट और बाइक खूब बिकेगी। पिछले कई दिनों से जीएसटी में गिरावट होने की सूचना पर लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है। जीएसटी कम होने की सूचना मिलने पर करीब दस दिन पहले ही जिले के लोगों ने वाहनों की एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी थी। बुलट, हुंडई कार, एक्टिवा, हीरो की बाइक, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी आदि की खूब एडवांस बुकिंग हो रही है। बुकिंग आखिर क्यों न हो ग्राहकों को जीएसटी कम होने पर काफी राहत भी मिल रही है। नवरात्र के पहले दिन ही ख...