पाकुड़, मार्च 13 -- पाकुड़। प्रतिनिधि पर्व हो या फिर आम दिन बाजार में लोगों की डिमांड ड्राई फ्रूट्स की होती है। ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, इसलिए हेल्दी और फिट रहने के लिए हमें ड्राई फ्रूट्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। इसमें अखरोट, बादाम, पिस्ता, काजू, किशमिश, अंजीर आदि चीजें शामिल होती है। लेकिन बाजार में बिक रहे ड्राय फ्रुट्स में असली व नकली की पहचान ग्राहक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कभी-कभी नकली ड्राय फ्रूट्स की खरीददारी ग्राहक कर लेते है, जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं। स्थानीय दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राई फ्रूट्स कोलकाता, मुम्बाई, राजस्थान, काश्मीर से बंगाल के फल मंडियों में पहुंचता है। जहां से स्थानीय बाजार में फलों के दुकानों में बेचा जाता है। दुकानदारों ने बताया कि हमलोग बाहार से ...