लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- बाजार में बिक रहे खाद्य पदार्थ अगर खरीद रहे हैं तो जरा सावधानी बरतें। बाजार से लिए गए पिसी धनिया के सैम्पल की जांच में इसमें कीड़े मिले हैं। वहीं सब्जी मसाला का एक सैम्पल जांच में अधोमानक मिला है। मिलावटखोर बच्चों की सेहत की भी परवाह नहीं करत हैं। बच्चों के खाने के लिए बिकने वाली आइसकैंडी में शकरीन मिलाई जा रही है। जांच में यह सामने आया है। असुरक्षित जांच रिपोर्ट आने के बाद अब दोनो विक्रेताओं के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सैम्पल भरता है। लैब से गुणवत्ता की जांच कराई जाती है। नवम्बर महीने में 237 खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं लैब से 22 जांच रिपोर्ट आई हैं। इनमें 12 खाद्य पदार्थों की ...