हापुड़, अप्रैल 26 -- बाजार और सरकारी क्रय केंद्रों के रेट में 50 से 70 रुपये प्रति कुंतल के अंतर ने किसानों को बाजार में गेहूं बेचने पर मजबूर कर रखा है। 32 सरकारी क्रय केंद्रों पर जहां 40 हजार किसानों में कुल 600 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं 400 किसानों ने अभी तक 10 हजार 300 कुंतल गेहूं बेचा है। जबकि जिले की दो मंडी में अभी तक किसानों ने व्यापारियों को आढत पर करीब 25 हजार कुंतल गेहूं बेच दिया है। यूं तो गेहूं की सरकारी तौल के लिए 15 मार्च को सरकारी क्रय केंद्र जिले में खोल दिए गए थे। परंतु गेहूं कटाई अप्रैल महीने में शुरू होने के बाद 6 अप्रैल के बाद गेहूं तौल शुरू हुई थी। जून तक सरकार किसानों के गेहूं खरीदेगी। परंतु अभी तक किसानों ने सरकारी क्रय केंद्रों पर कुल 10 हजार 300 कुंतल गेहूं बेचा है। हालांकि पिछले साल...