नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Dolly Khanna portfolio stock: शेयर बाजार में बिकावली के बीच बुधवार के इंट्राडे कारोबार में जुआरी इंडस्ट्रीज के शेयर पर निवेशक फिदा नजर आए। यह शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर Rs.376.05 के अपर सर्किट पर बंद हुआ। इस स्मॉल-कैप कंपनी के शेयर की कीमत 10 अक्टूबर, 2024 को Rs.381.65 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर थी। इस लिहाज से शेयर 52-सप्ताह के करीब पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने इस तेजी पर अपनी ओर से सफाई दी है। जुआरी इंडस्ट्रीज ने कहा कि शेयर में आई हलचल पूरी तरह मार्केट ड्रिवन लग रही है। जुआरी इंडस्ट्रीज का कहना है कि उनके पास फिलहाल कोई ऐसी नई जानकारी या घोषणा नहीं है जो सीधे तौर पर शेयर की कीमत या वॉल्यूम को प्रभावित करती हो। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कंपनी हमेशा हर महत्वपूर्ण और प्राइस-सेंसिटिव अपडेट को समय रहते एक्सचेंज को उप...