नई दिल्ली, जुलाई 12 -- Padam cotton yarns share: बीते शुक्रवार को जब शेयर बाजार बिकवाली मोड में था तब टेक्सटाइल सेक्टर के पेनी स्टॉक- पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड की भारी डिमांड थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को शेयर में एक बार फिर 2 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और भाव 5.76 रुपये तक पहुंच गया। जुलाई 2024 में शेयर 1.26 रुपये पर और जनवरी 2025 में 12.76 रुपये पर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है। शेयर ने अपने लो से निवेशकों को 360 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।कंपनी के बोर्ड की बैठक हाल ही में पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड के बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी में वृद्धि को मंजूरी दी गई। इससे कंपनी की पूंजी वर्तमान 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो जाएगी...