नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Vantage Knowledge Academy share: शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली के बीच कुछ पेनी शेयरों की जबरदस्त खरीदारी हुई। ऐसा ही एक पेनी शेयर वैंटेज नॉलेज एकडेमी का है। एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में मंगलवार को 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया। इस शेयर की शुरुआत 4.15 रुपये की पिछली क्लोजिंग से हुई और इसमें 4.35 रुपये का अपर सर्किट लग गया। इससे पहले सोमवार को भी शेयर में तेजी आई थी। दिसंबर 2024 में इस शेयर की कीमत 90.14 रुपये तक गई थी। इसके बाद गिरावट आई और शेयर 3.27 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह दोनों भाव शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।शेयर में तेजी की वजह वैंटेज नॉलेज एकडेमी के शेयर में तेजी चार्टर्ड ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकर (CGIB) सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के आधिकारिक लॉन्चिंग के बाद आई। बीते दिनों कंपनी ने ...