गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- - कवि नगर स्थित लायंस क्लब के ऑडिटोरियम एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ - कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद औद्योगिक नगरी के रूप में प्रख्यात गाजियाबाद, संवाददाता। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि बाजार में स्थान बनाए रखने के लिए गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। यदि किसी भी उद्यमी को समस्या आती है तो वे उनसे बात कर सकते हैं। प्रदेश सरकार उद्यमियों और उद्योग के लिए लगातार कई आवश्यक कदम उठा रही है। समाज कल्याण राज्य मंत्री बुधवार को कवि नगर स्थित लायंस क्लब के ऑडिटोरियम में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस और ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बुधवार को आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। असीम अरुण ने कहा कि गाजि...