सासाराम, नवम्बर 15 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। बाजार में प्रतिदिन बालू लदे हाइवा के कारण जाम लगने से दुकानदार व राहगीर परेशान होने लगे हैं। जाम से दुकानदारों का जहां दुकानदारी पर असर पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही है। वहीं पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बनी है। लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा बाजार में सुबह आठ बजे से लेकर रात नौ बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी है। बावजूद बालू लदे हाइवा पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। प्रतिदिन नो एंट्री का उल्लंघन करते हुए बाजार में बड़ी संख्या में बालू लदे वाहनों का प्रवेश जारी है। हालत यह है कि बाजार स्थित आरा कैनाल पुल को पार करने में राहगीरों व स्कूली वाहनों को काफी समय गुजारना पड़ता है। सूचना के बाद भी पुलिस-प्रशास...