भभुआ, मई 14 -- रामपुर प्रखंड के कई गांवों के लोग बेलांव बाजार में करते हैं खरीद-बिक्री प्रखंड प्रशासन के पास फंड नहीं, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी नहीं कर रहे कुछ रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव में आमजनों के लिए प्याऊं की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि इस बाजार में रामपुर, भभुआ, भगवानपुर प्रखंड से रोजाना डेढ़ से दो हजार लोग खरीद-बिक्री करने के लिए आते हैं। लग्न के इस मौसम में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है। हालांकि इस बाजार के पास स्थित नहर तट व महावीर मंदिर के पास चापाकल है। एक चापाकल सिंचाई कार्यालय परिसर में भी है। गर्मी के इस मौसम में जब लोगों को प्यास लगती है, तब उन्हेंपानी पीने के लिए उक्त स्थानों पर जाना पड़ता है। बाजार करने आए बुद्धन दुबे व रामाश्रय सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुछ दिनों से तापमान 42 और 43 डि...