अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा, संवाददाता। नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद मंगलवार को जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत डीएम निधि गुप्ता ने शहर के मुख्य बाजार में अधिकारियों संग उतरकर व्यापारियों और ग्राहकों से संपर्क किया। नगर पालिका से कोट चौराहे तक कारोबारी प्रतिष्ठानों में जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से बात की। व्यापारियों से जीएसटी सुधारों पर फीडबैक लेकर घटी हुई जीएसटी दर का लाभ ग्राहकों को देने की अपील की। अभियान के तहत डीएम ने कई दुकानों में जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से सीधे बात की। जीएसटी की घटी दरों को लेकर संवाद किया। व्यापारियों से कहा कि जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को जरूर दें। इससे कारोबार और समृद्ध होगा। वी-मार्ट स्टोर में स्टाफ से कपड़े और कुछ सामानों के बारे घटी हुई जीएसटी की जानकारी ली। कहा कि ग्र...