रामगढ़, अक्टूबर 8 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। दीपावली नजदीक आते ही शहर के पेंट बाजारों में रौनक चरम पर है। हर मोहल्ले, गली और कॉलोनी में घरों की दीवारों पर नए रंगों की खुशबू फैल रही है। लोग घरों और प्रतिष्ठानों को नया रूप देने में जुटे हैं। भारतीय परंपरा के अनुसार दिवाली से पहले साफ-सफाई और रंग-रोगन न सिर्फ सौंदर्य बढ़ाने का तरीका है, बल्कि यह समृद्धि और शुभता का प्रतीक भी माना जाता है। रामगढ़, गोला और मांडू क्षेत्र में पेंट का कारोबार इन दिनों सबसे तेज़ है। अनुमान है कि पूरे जिले में इस सीजन में 8 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है। इसके साथ ही ब्रश, रोलर, पेंटिंग टूल्स और होम डेकोर आइटम्स की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। व्यवसायी माणिकचंद जैन का कहना है, इस बार लोग सिर्फ रंग नहीं, बल्कि दीवारों के लुक और टिकाऊपन को लेकर भी जाग...