पीलीभीत, नवम्बर 1 -- सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार शहर के छिपियान मस्जिद चौराहे के पास का मामला पीलीभीत, संवाददाता। शहर के बीचोंबीच छिपियान मस्जिद के पास नशे में धुत युवक ने पीआरडी जवान से अभद्रता की। इसके बाद सड़क पर ही दोनों के बीच हाथापाई हो गई। बीच बाजार हुई इस मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। शनिवार दोपहर में नशे में धुत युवक एक ई-रिक्शा में बैठकर कहीं जा रहा था। ई-रिक्शा चालक ने छिपियान मस्जिद के पास सवारियों के लिए ई-रिक्शा रोक लिया। तभी उसमें बैठा आरोपी नशा करने लगा। इस पर सड़क पर ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवान मोहम्मद शमशेर ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रिक्शा हटाने के ...