चतरा, दिसम्बर 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से लौट रहे पीकप चालक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चतरा जिला मुख्यालय निवासी मो मेराज पिकअप वैन से व्यापारियों को लेकर लावालौंग बाजार आया था। यहां से वापसी के क्रम में जब वह सोहावन फील्ड के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे इसी गांव का एक मोटरसाइकिल सवार ने उससे पास मांगी। तुरंत पास नहीं मिलने पर मोटरसाइकिल सवार ने ओवरटेक कर अपनी बाइक पिकअप वैन के आगे खड़ी कर दी और चालक मो मेराज के साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं,आरोपी ने फोन कर अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में आठ से दस लोग वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर चालक की अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ...