जहानाबाद, नवम्बर 25 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज बाजार के लिये बुनियादी सुविधाओं की किल्लत एवं बेहतर प्रबंधन के आभाव में उत्पन्न समस्यायें न केवल बाजार के दुकानदारों के लिए बल्कि खरीदारों के लिए भी परेशानी का कारण बना है। गया-पटना मेन रोड पर बसे इस बाजार को यातायात एवं परिवहन की सुविधा तो पर्याप्त है जो कि एक विकसित बाजार के लिए आवश्यक है। यहां से गया, पटना खुदागंज, मखदुमपुर, जहानाबाद के लिए परिवहन सुविधा है इसके अलावा अन्य राज्यों के लिए भी वाहनों की सुविधाएं हैं। जो कि व्यापारियों के लिए वरदान है। यहां से पर्व त्योहार के अवसर पर व्यापारी कोलकाता एवं रांची से माल आसानी से लाते हैं। लेकिन बस स्टैंड की सुविधा नहीं है जिससे लम्बी दूरी तक चलने वाली बसें नहीं रुकती है। बस स्टैंड के आभाव में मुख्य सड़क ही स्टैंड बना हुआ है जिससे जाम की ...