फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। दीवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक छाने लगे हैं। इस बार दुकानों पर हस्तनिर्मित सामानों की खूब मांग है। इनमें चार्जिंग दिए, पानी के दिए लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं, जो पारंपरिक सजावट में आधुनिक तकनीक का रंग भर रहे हैं।इनके रेट भी लोगों की जेब के अनुकूल है। शहर में एनआईटी एक, तीन, पांच, ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और सराय ख्वाजा बाजारों प्रमुख बाजार है। करवाचौथ और दिवाली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। दुकानदारों के चेहरे खिल उठे है। बुधवार को सुबह बाजार खुलते ही लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया, जिससे खरीदारी कर जल्द घर वापस लौट सकें। इस दौरान दुकानों पर पानी और चार्जिंग दियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन दियों में पानी डालने पर हल्की लौ जैसी रोशनी जलती है, वही...