संतकबीरनगर, अक्टूबर 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दीपावली के अवसर पर चुनार में बनी माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियाँ उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पूजी जाती हैं। गांव से लेकर शहर तक की बाजारों में चुनार की बनी मूर्तियां आ चुकी हैं। इसके अलावा कोलकाता और वाराणसी में निर्मित मूर्तियां भी बाजार में धाक जमा रही हैं। दीपावली पर्व पर सनातन धर्म के अनुयायी माता लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं। इस तिथि पर मिट्टी से बनी मूर्ति का पूजन किया जाता है। मूर्तियों की मांग बढ़ने पर मिर्जापुर के चुनार में पीओपी से बनी मूर्तियां आकर्षक और सस्ती बनाई जाती हैं। चुनार की बनी हुई मूर्तियों की ही सबसे अधिक बाजार में बिक्री होती है। यहां की बनी मूर्तियां 30 रुपए से लेकर तीन सौ रुपए तक मिल जाती हैं। वाराणसी में भी पीओपी से लक्ष्म...