बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- बाजार में नुक्कड़ नाटक कर किसानों को किया गया जागरूक चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के रैसा पैक्स गोदाम के पास शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक कर पैक्स से जुड़ी योजनाओं के बारे में किसान एवम ग्रामीणों को बताया गया। सहकारिता विभाग द्वारा सशक्त सहकारिता-समृद्ध बिहार के किसान सहकारी चौपाल के माध्यम से विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया। इसमें फसल बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया। महकार के पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश प्रसाद ने भी योजनाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...