बक्सर, अगस्त 18 -- कालाबाजारी निर्धारित राशि से अधिक कीमत पर यूरिया बेच रहे दुकानदार अधिकारी बने अनजान, मनमानी कर रहे हैं खाद दुकानदार डुमरांव, निज संवाददाता। खरीफ फसल की बुआई और रोपनी पूरी हो चुकी है, फसल अच्छी होने के लिए किसान खेतों में घूमकर उसमें कमी को देखते हुए उसे दूर करने की उपाय में लगे हैं। किसानों को पहली कमी खाद की नजर आ रही है। ऐसे में सभी किसान खेतों में खाद का छिड़काव शुरू कर दिए हैं। हालांकि, जिस जिस रेट पर यूरिया मिलनी चाहिए, उससे अधिक मूल्य पर दुकानदार बिक्री कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रखंड में खाद के दो थोक विक्रेता हैं। जबकि, दो सौ अधिक खुदरा विक्रेता हैं। खुदरा विक्रेता थोक विक्रेता से खाद लेकर बाजार में बेचते हैं। यूरिया खाद का मूल्य 266.50 रुपए हैं। लेकिन, किसानों को इस मूल्य पर खाद नहीं मिल रहा है। किसानों का...