लातेहार, जून 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में नाली की साफ -सफाई नहीं कराई जा रही है। नाली पूरी तरह बज बजा गई है। बारिश होते ही नाली में पानी जहाँ -तहां जमा हो जा रहा है। इससे जल जमाव की स्थिति भी बन जा रही है। नाली के आसपास के लोगो को भारी परेशानी हो रही है। अन्य लोगो को भी काफी फजीहत हो रही है। बाजार के मुख्य नाली के अलावे बस स्टैंड से लेकर स्टार सिटी मॉल और मिडिल स्कूल चौक से लेकर मुरारी लाल के घर तक की नाली की सफाई कराने की पहल नही की जा रही है। बाजार में उत्तम कुमार के घर मे नाली का गन्दा पानी घुस कर बह रहा है। पिछले दिन बरवाडीह सीओ मनोज कुमार आकर नाली की स्थिति का जायजा भी ले चुके हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर अब तक नाली की सफाई कराने के प्रति ध्यान नही दिया जा रहा है। इसे लेकर बाजार वासियों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी...