लातेहार, सितम्बर 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में शंकर सेट की दुकान के पास टूटी नाली का अब तक जनप्रतिनिधि या अधिकारियों के द्वारा रिपेयर नहीं कराया जा सका है। नाली से गन्दा पानी सड़क पर बह कर जमा हो जा रहा है। उस गंदे पानी के जल जमाव से सड़क पर कीचड़ भी हो गया है। इस सड़क से लोगो का चलना मुश्किल हो गया है। गन्दा पानी से बहुत बदबू भी आ रहा है। आस-पास के दुकानदारों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बबलू, पपु, ज्ञान प्रकाश आदि कई लोगों ने बताया कि बाजार में दो जगह श्री दुर्गा पूजा रखी जा रही है। नाली का बहते गन्दा पानी से होकर इस सड़क से होकर हजारों श्रद्धालु पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन करने जाएंगे। इस गन्दा पानी से उन श्रद्धालुओ को जाने में काफी फजीहत होगी। जनप्रतिनिधियों के अलावे विभागीय अधिकारियों को भी महीनों पहले इससे अ...