मधुबनी, फरवरी 25 -- मधुबनी। शहर के बाजारों में सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय नहीं है। सबसे बड़ी मंडी गिलेशन, गदियानी, बाटा चौक, कोतवाली चौक, थाना चौक, नारियल बाजार व अन्य स्थानों पर शौचालय की सुविधा नहीं है। जिन स्थानों पर शौचालय है भी वह गंदगी से पटा रहता है। यहां पर सफाई की व्यवस्था लचर है। इसीतरह मॉल में भी शौचालय की सुविधा आमलोगों के लिए नहीं है। यहां पर बना शौचालय भी निजी उपयोग में ही लाया जाता है। सामान्य लोगों को तो नहीं ही, ग्राहकों को काफी मशक्कत के बाद ही इसका लाभ कुछ गिने चुने मॉल में ही मिल पाता है। अन्य बड़े दुकानों में इसका लाभ नहीं ही मिलता है। शहर में 100 से अधिक बड़े दुकान व मॉल है। लेकिन ग्राहकों के लिए मुश्किल से एक दर्जन संस्थानों में ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। सामाजिक संगठनों में भी मायूसी : फुटपाथ विक्रेता ...