गिरडीह, जनवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के मुख्य बाजारों में वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। शहर में सड़क किनारे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन गई है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। कारोबारी और ग्राहक, दोनों ही, बिना किसी रोक-टोक के अपनी दोपहिया और चार पहिया गाड़ियां मुख्य सड़कों पर कहीं भी पार्क कर देते हैं। इस वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमण और अवैध कब्जे के कारण भी सड़कें और गलियां संकरी हो गई हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी कोई खास असर नहीं दिख रहा है। शहर के शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों टावर चौक, कचहरी चौक, नेताजी चौक, मकतपुर चौक, बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, मौलाना आजाद चौक, स्टेशन रोड जैसे मुख्य इलाकों में कारोबारी और ग्राहक ब...