नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Realme तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने Realme 15 Series को लॉन्च किया है और अब एक रिपोर्ट से पता चला है कि ब्रांड एकदम नई 'N' सीरीज पर काम कर रहा है। बता दें कि रियलमी पिछले साल से अपने प्रोडक्ट्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रहा है। इसमें Narzo सीरीज को अचानक बंद करके 'P' सीरीज को लॉन्च करना भी शामिल है। स्मार्टप्रिक्स ने अपनी रिपोर्ट में योगेश बरार के हवाले से बताया कि, हम एक्सक्लूसिव तौर पर बता सकते हैं कि रियलमी अपनी बिल्कुल नई 'N' सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह अपकमिंग सीरीज अमेजन इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव होगी।फ्लिपकार्ट और अमेजन के लिए अलग-अलग सीरीज यह "फूट डालो और राज करो" वाला तरीका एक रणनीति है, जिसे डिजिटल युग के लिए नया रूप दिया गया है ...