पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर। शहर के मुख्य बाजार स्थित धर्मशाला रोड में शराब के नशे में धुत एक युवक ने रविवार की शाम में तेज रफ्तार कार चलाया। इस क्रम में सड़क पर खड़े लोग रौंदाने से बचे। बाजार इलाके में बेकाबू कार से दो से तीन लोगों को धक्का लगी है। सड़क किनारे व्हाइट लाइन के भीतर खड़ी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। एक व्यक्ति बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पैंथर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार चालक को पकड़कर मेदिनीनगर थाने ले गई है। नशे में कार चलाने वाले युवक के खिलाफ स्थानीय व्यवसाई कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने बताया कि सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर कार को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नाबालिक को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्द...