मेरठ, सितम्बर 14 -- पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में बाइक की आमने-सामने की टक्कर से शुरू हुई कहासुनी ने शनिवार को खौफनाक रूप ले लिया। पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने बाजार में सामान लेने आए रजत और उसके भाई पर करीब 20 लोगों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। हमलावरों ने दोनों भाइयों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिछले हफ्ते बाइक टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश को लेकर शनिवार को जब रजत अपने भाई के साथ बाजार गया तो वहां आरोपी पक्ष अपने करीब 20 साथियों के साथ पहुंच गया। आरोप है कि उन्होंने अचानक दोनों भाइयों को घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। मारपीट के दौरान रजत का जबड़ा टूट गया, चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों ...