भभुआ, सितम्बर 22 -- कुछ दुकानदार पुरानी एमआरपी पर ही बेच रहे समान, बोले- नया माल आने पर नई दर ग्राहक मांग रहे संशोधित दर का लाभ, मैदा, सूजी, आटा, गुड़, दाल पर टैक्स नहीं (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। दोपहर के 2:00 बजे हैं। नवरात्र को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ी है। केंद्र सरकार ने भी नवरात्र के दिन से ही संशोधित जीएसटी दर लागू की है। इसका लाभ भी ग्राहक ले रहे हैं। लेकिन, अभी सभी दुकानों पर इसका लाभ नहीं मिल रहा है। दवा, किराना, सौंदर्य प्रसाधन, जेनरल स्टोर की दुकानों पर सोमवार को ग्राहकों को खरीदारी करते देखा गया। सदर अस्पताल के सामने सिन्हा मेडिकल स्टोर से मरीज व उनके परिजन दवाओं की खरीदारी कर रहे थे। दुकानदार राजेश कुमार से पूछने पर कहा कि हमलोग रविवार की रात में ही जीएसटी में सुधार कर लिए थे, ताकि ग्राहकों को सोमवार की सुबह से ला...