नई दिल्ली, मई 23 -- Apollo Micro Systems share: बाजार में तूफानी तेजी के बीच शुक्रवार को डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर करीब 8% टूट गए और भाव 138.65 रुपये पर आ गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 135.20 रुपये के निचले स्तर पर आ गया था। पिछले साल शेयर 88.10 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है। जनवरी 2025 में शेयर 157 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि रक्षा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने पिछले तीन से पांच साल की अवधि में निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है।डिविडेंड देगी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए फाइनल डिविडेंड घोषित करने के लिए अपनी बोर्ड मीटिंग की तिथि की घोषणा की है। कंपनी ने स्ट...