लातेहार, नवम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में लगातार तीसरे दिन रविवार को भी बिजली काट कर उपभोक्ताओ को परेशान किया गया। इस दिन करीब 11: 45 बजे से लेकर शाम तक बिजली काटी गई। बिजली पर आधारित दुकाने तीसरे दिन भी प्रभावित रही। पपु, बबलू आदि दुकानदारो ने बताया कि नुकसान से बिजली विभाग को कोई लेना देना नही रह गया है। अपनी मनमानी रवैया को दर्शाते हुए केबल लगाने के लिए बिजली काटी जा रही है। तीन दिन से बिजली के अभाव में कारोबार एकदम चौपट हो गया है। बता दे कि शुक्रवार से लगातार केबल लगाने के लिए बिजली काटी जा रही है। धीमी गति से केबल लगाने का कार्य होने के कारण उपभोक्ताओ को ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होने बताया कि केबल भी ठीक ढंग नही लगाया जा रहा है। जिस कारण कई उपभोजताओ के घरों - दुकानों में बिजली नही जलती है। घण्टो बाद आकर उसे ठीक ...