मेरठ, नवम्बर 20 -- दौराला। सकौती बाजार में बुधवार को सकौती मिल में जा रहे गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर ट्राले से अचानक गन्ने की पुलिया नीचे गिर गई। गन्ने की पुलिया गिरने से राहगीरों में भगदड़ मच गई। गमीनत रहीं की गन्ने की पुलिया गिरने के दौरान कोई राहगीर चपेट में नही आया,नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। व्यापारियों ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ना भरकर ट्रैक्टर ट्राले चालक सकौती मिल में ले जाते है। बुधवार को एक चालक ट्रैक्टर ट्राले में गन्ना भरकर मिल में ले जा रहा था। बाजार में अचानक ट्रैक्टर ट्राले से आठ दस गन्ने की पुलिया गिर गई। गमीनत रही की कोई राहगीर गन्ने की पुलियों की चपेट में नही आया,नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। चलते ट्रैक्टर ट्राले से पुलिया गिरने के दौरान अफरातफरी मच गई। व्यापारियों ने बाजार बंद होने पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राल...