संभल, मार्च 20 -- रंगों के पर्व होली में मात्र पांच दिन शेष रह गए हैं। पर्व को लेकर बाजार सजने के साथ रौनक बढ़ने लगी है। दिन प्रतिदिन भीड़ भी बढ़ रही है। बाजारों में तरह तरह की पिचकारी, गुलाल व मुखौटे आ गए हैं। बाजार मोदी योगी के मुखौटे, पिचकारी व भगवा रंग में नजर आ रहा है। पर्व को लेकर लोगों में उत्साह भी दिखाई देने लगा है।जिलेभर में रंग गुलाल का त्योहार होली को लेकर तैयारियां तेजी से शुरु हो गई हैं। शहर से लेकर कस्बा व गांवों में बाजारों में रंग अबीर व पिचकारी की दुकानें सजनी शुरु हो गई हैं। किराना दुकानदारों ने भी रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटे मांगा लिए हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने खरीदारी भी शुरु कर दी है। बाजारों में युवा व छोटे छोटे बच्चे रंग, अबीर, गुलाल व पिचकारी खरीद रहे हैं। इस बार होली पर बाजारों में स्प्रे पिचकारी, भग...