साहिबगंज, अगस्त 21 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा व आसपास के इलाकों में जाली नोट आने की खबर से लोग सकते में हैं। लोगों का कहना है कि नकली नोट की पहचान करना मुश्किल है। इससे ग्रामीण क्षेत्र से सामान खरीदने आने वाले ग्राहक आसानी ठगी के शिकार हो जाते हैं। बरहरवा बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर बुधवार को एक ग्राहक को 200 रुपये का जाली नोट मिला। पेट्रोल पंप पर तेल लेने पहुंचे ग्राहक को नोट जाली बताकर लौटा दिया गया। बाद में ग्राहक ने मेडिकल स्टोर को जानकारी दी तो स्टाफ ने सहयोग करते हुए रुपये वापस कर दिए। बीते दिनों पश्चिम बंगाल पुलिस ने फरक्का थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 4 लाख 97 हजार 500 रुपये के जाली नोट जब्त किए । मौके से पुलिस ने बरहरवा के एक युवक को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया। पहले जब्त हुए थे 4.12 लाख जाली नोट बरहरवा जीआरपी ने बीते 1...