फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- शिकोहाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने एडवोकेट ओमवीर सिंह एवं प्रदेश सचिव योगेश यादव के नेतृत्व में किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं ने बाजारों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग के साथ ही साप्ताहिक बुध बाजार को रामलीला ग्राउण्ड में लगाने की मांग की है। किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंपते वक्त कहा कि नगर के स्टेशन रोड के साथ कटरा बाजार, एटा रोड, बड़ा बाजार में लोगों द्वारा सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जाम से निजात दिलाई जाए। इसके साथ ही सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कार, बसें, ट्रैक्टर आदि के लिए नो एंट्री घोषित कर इसका पालन कराया जाए। बुधवार को कटरा बाजार, एटा रोड पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार रामलीला ग्राउण्ड में स्थानांतरित किया ज...