हापुड़, फरवरी 20 -- पिलखुवा। नगर के बाजारों में लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण रोजाना बाजारों में जाम लग रहा है। बुधवार को गांधी बाजार में वाहनों का जाम लग गया। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को हटाकर जाम खुलवाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। गांधी बाजार में बुधवार को वाहनों का जाम लगा रहा। जिसके कारण दो पहिया वाहन चालक और पैदल जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान बड़े वाहन भी बाजार में एंट्री करते दिखे। नो एंट्री के बाद भी वाहनों की एंट्री हो रही है। जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवा कर चालकों को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस दौरान पुलिस ने कुछ बड़े वाहनों के चालान कर चेतावनी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघ...